Samachar Nama
×

IPL 2021 पर कोरोना का साया, अब RCB का यह खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 पर लगातार कोरोना का साया बढ़ता जा रहा है। सबसे पहले केकेआर के खिलाड़ी नीतिश राणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी कोरोना की चपेट में आए। अब ख़बर है कि आरसीबी के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। ये
IPL 2021 पर कोरोना का साया,  अब RCB का यह  खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 पर लगातार कोरोना का साया बढ़ता जा रहा है। सबसे पहले केकेआर के खिलाड़ी नीतिश राणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी कोरोना की चपेट में आए। अब ख़बर है कि आरसीबी के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

ये हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप टीमें, जानिए रोचक आंकड़े

IPL 2021 पर कोरोना का साया,  अब RCB का यह  खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव टूर्नामेंट के शुरु होने से एक हफ्ते पहले देवदत्त पडिक्कल का कोरोना पॉजिटिव होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका है । बता दें कि आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि देवदत्त पडिक्कल ने 22 मार्च को कोविड का परीक्षण कराया था । इसमें पडिक्कल पॉजिटिव निकले ।

IPL के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज शतक

IPL 2021 पर कोरोना का साया,  अब RCB का यह  खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव देवदत्त पडिक्कल तभी से बैंगलुरु में अपने घर में क्वारंटाइन हैं। आपको बता दें कि आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव आने के बाद ही देवदत्त आरसीबी के बायो -बबल में शामिल होने के लिए फिट होंगे। एक और ट्वीट में आरसीबी ने बताया कि आरसीबी की मेडिकल टीम देवदत्त की निगरानी कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ठीक हों। बता दें कि आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है ।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी

IPL 2021 पर कोरोना का साया,  अब RCB का यह  खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव आरसीबी को अपने पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस से भिड़ंना है ।देवदत्त पडिक्कल की गैरमौजूदगी आरसीबी पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के तहत शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। देवदत्त पडिक्कल बतौर ओपनर आरसीबी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि 14 वें सीजन के तहत विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी आरसीबी के लिए ओपन कर सकती है। IPL 2021 पर कोरोना का साया,  अब RCB का यह  खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव

Share this story