Samachar Nama
×

IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप कैप किसके पास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के अब तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं । इन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाने का काम किया ।इसके बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो गई है। ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज
IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप  कैप किसके पास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के अब तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं । इन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाने का काम किया ।इसके बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो गई है। ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा बने हुए हैं।

IPL 2021:हैदराबाद के कप्तान David Warner ने बनाया एक और रिकॉर्ड, धोनी को भी पीछे छोड़ा

IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप  कैप किसके पास

टॉप -5 में सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई है। मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले गए मैच में 59 रनों की पारी खेली और वह शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुने गए ।

Glenn Maxwell ने बताई वजह कैसे RCB के लिए खेलना बाकी फ्रेंचाईजियों के लिए खेलने से अलग है

ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं ये खिलाड़ी
1 .नीतिश राणा –   केकेआर    – 137 रन
2. संजू सैमसन   – राजस्थान रॉयल्स    -119 रन
3. मनीष पांडे –    सनराइजर्स हैदराबाद   – 99 रन
4. ग्लेन मैक्सवेल –    आरसीबी   –  98 रन
5. केएल राहुल –   पंजाब किंग्स     – 91 रन
IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप  कैप किसके पास

साथ ही बता दें कि पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा है। उन्होंने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। वहीं दूसरे मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के दो विकेट झटके । आंद्रे रसेल इस सूची के तहत दूसरे नंबर पर हैं। हैदराबाद की स्पिनर राशिद खान की टॉप -5 में एंट्री हुई है ।

IPL 2021, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से जानिए आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी

IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप  कैप किसके पास

रसेल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में दो विकेट झटकने का काम किया और पहले मैच के तहत भी दो विकेट लिए थे। मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर और केकेआर के पैट कमिंस भी अच्छी गेंदबाजी करके इस सूची के तहत शामिल हैं। मानकर चला जा सकता है कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में और भी कई बदलाव होंगे। बता दें कि सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है।

IPL 2021:RCB के इस बॉलर के सिर सजी पर्पल कैप, जानें ऑरेंज कैप  कैप किसके पास
पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं ये खिलाड़ी

1. हर्षल पटेल  –   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  –  7 विकेट
2. आंद्रे रसेल    – कोलकाता नाइट राइडर्स  – 6 विकेट
3. राशिद खान  –  सनराइजर्स हैदराबाद    – 4 विकेट
4. राहुल चाहर  –  मुंबई इंडियंस    – 4 विकेट
5. पैट कमिंस  –   कोलकाता नाइट  राइडर्स   –  3 विकेट

Share this story