Samachar Nama
×

IPL 2021 PBKS vs CSK, Head to Head Records: दोनों टीमों के बीच हुए हैं 23 मुकाबले, जानिए किस पलड़ा भारी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने -सामने होंगी। बता दें कि सीएसके को मौजूदा सीजन के अपने पहले मैच के तहत हार का सामना करना पड़ा था , वहीं पंजाब किंग्स ने राजस्थान को रोमांचक मैच में हराया था। चेन्नई और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर ही
IPL 2021  PBKS vs CSK,  Head to Head Records: दोनों  टीमों के बीच हुए  हैं 23 मुकाबले, जानिए किस पलड़ा भारी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने -सामने होंगी। बता दें कि सीएसके को मौजूदा सीजन के अपने पहले मैच के तहत हार का सामना करना पड़ा था , वहीं पंजाब किंग्स ने राजस्थान को रोमांचक मैच में हराया था। चेन्नई और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर ही देखने मिलेगी।

IPL 2021:इस दिग्गज ने उठाए MS Dhoni की कप्तानी पर सवाल , कह दी बड़ी बात

IPL 2021  PBKS vs CSK,  Head to Head Records: दोनों  टीमों के बीच हुए  हैं 23 मुकाबले, जानिए किस पलड़ा भारी मैच से पहले हम यहां कुछ आंकड़ों पर गौर करने जा रहे हैं कि कौन किस पर भारी पड़ेगा। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमों ने 23 मैच खेले हैं। इनमें से 14 में सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की है जबकि पंजाब ने बाकी के 9 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों की बात करें तो यहां भी आपको चेन्नई का दबदबा देखने को मिलेगा।

IPL 2021, PBKS vs CSK: जानिए कब-कहां और कितने बजे से देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण

IPL 2021  PBKS vs CSK,  Head to Head Records: दोनों  टीमों के बीच हुए  हैं 23 मुकाबले, जानिए किस पलड़ा भारी पिछले पांच में चार मैच पंजाब ने गंवाए हैं। आईपीएल के पिछले यानि 2020 सीजन की बात की जाए तो चेन्नई ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था । पिछले सीजन के तहत पंजाब ने दोनों ही मैचों के तहत चेन्नई को मात दी थी। पहले मैच में चेन्नई ने 10 विकेट से पंजाब को हराया था ।

IPL 2021  PBKS vs CSK,  Head to Head Records: दोनों  टीमों के बीच हुए  हैं 23 मुकाबले, जानिए किस पलड़ा भारी

वहीं दूसरे मैच के तहत प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए पंजाब किसी भी हाल में जीत चाहिए थे,लेकिन चेन्नई ने उसका सपना तोड़ दिया । पंजाब ने छह विकेट पर 153 रन बनाए और चेन्नई ने 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया।चेन्नई सुपरकिंग्स एक अनुभवी टीम है लेकिन वह बगैर खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन किए बिना मैच नहीं जीत सकती है। सीएसके को जीत की पटरी पर लौटना है तो पंजाब के खिलाफ हर हाल में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाना होगी।

IPL 2021, PBKS vs CSK:पंजाब और चेन्नई के बीच टक्कर, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI और कैसी मिलेगी पिच

IPL 2021  PBKS vs CSK,  Head to Head Records: दोनों  टीमों के बीच हुए  हैं 23 मुकाबले, जानिए किस पलड़ा भारी

Share this story