IPL 2021: मुंबई की भिड़ंत राजस्थान से , जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट व मौसम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल 2021 के 24 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से होने वाला है । बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 9विकेट से करारी शिकस्त मिली थी ।वहीं राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 विकेट से हराया था।
Breaking :इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुआ कोरोना, बीच में छोडा IPL 2021 टूर्नामेंट

पिच रिपोर्ट –
अरुण जेटली स्टेडियम में बीते दिन चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया । मुकाबले में चेन्नई की टीम 172 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए मैच पर गौर किया जाए तो पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिली , जिसके लिए वह जानी जाती थी। मुंबई और राजस्थान की टीम यहां की पिच पर बल्लेबाजी को मजबूत करके ही उतरने वाली हैं। मौसम की बात की जाए तो अप्रैल में दिल्ली का मौसम गर्म रहता है जो फिलहाल बना हुआ है।

संभावित एकादश –
मुंबई और राजस्थान की टीमें मैदान पर मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरना चाहेंगी। मुंबई इंडियंस काफी संतुलित है और इसलिए वह बदलाव नहीं करना चाहेगी। रोहित शर्मा की टीम को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी टॉप ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भी सफल नहीं हो पाई। जोस बटलर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज भी टीम को संभाल नहीं पा रहे हैं।
IPL 2021 Points Table: धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में टॉप पर पहुंची CSK, जानें बाकी टीमों का हाल

मुंबई इंडियंस की : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।


