IPL 2021: अभ्यास सत्र में MS Dhoni ने जमकर उड़ाए छक्के, VIDEO देख फैंस का हो जाएगा दिल खुश
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के आगाज से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही है। नेट्स प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एमएस धोनी जमकर छक्के उड़ा रहे हैं। बता दें कि धोनी पिछले काफी समय से आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
IPL 2021: नाइट कर्फ्यू के बावजूद वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे अभ्यास कर पाएंगे खिलाड़ी
धोनी ने आईपीएल 2021 की तैयारी के लिए पिछले महीने चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप भी ज्वाइन कर लिया था। गौरतलब हो कि आईपीएल का पिछला सीजन धोनी और उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था।महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2020 के तहत 14 मैचों में 25 की औसत और 116.27 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए थे।
IPL 2021: ऋषभ पंत की कप्तानी पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बात
यही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में सबसे आखिर में रही थी और लीग के इतिहास में यह पहला मौका था जब चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम अब पिछले सीजन को भुलाकर आगामी आईपीएल के तहत शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
SA vs PAK: दूसरे वनडे में हार के साथ ही पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक सीएसके ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है । वह दूसरी सबसे सफल टीम है । महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी बार साल 2018 में खिताब अपने नाम किया था। इस बार सीएसके ने अपने साथ कुछ नए खिलाड़ी भी जोड़े हैं । वहीं पिछला सीजन निजी कारणों की वजह से नहीं खेलने वाले सुरेश रैना की भी टीम में वापसी हुई है। ऐसे में सीएसके अब काफी मजबूत हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार मोईन अली और कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।

https://www.instagram.com/p/CNRazeGgzSa/?utm_source=ig_web_copy_link

