Breaking, DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की बड़ी जीत, मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का 13 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच केत हत मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।
IPL 2021:रोहित शर्मा ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम , क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के के साथ 44रन बनाए।वहीं ईशान किशन ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए ।
IPL 2021 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर सोशल मीडिया पर छाए Amit Mishra
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों में चार चौके की मदद से 24 रन बनाए। साथ ही जायंत यादव के बल्ले से 22 गेंदों मेँ एक चौके की मदद से 23 निकले ।दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने की जिन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।
Braking, DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को दिया 138 रनों का लक्ष्य
वहीं आवेश खान को दो विकेट मिले। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस , कगिसो रबाडा और ललित यादव ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया ।
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम पारी शिखर धवन ने खेली । उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से 45 रन बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों में चार चौके की मदद से 33 रन बनाए। इसके अलावा ललित यादव ने 25 गेंदों नाबाद 22 रन बनाए और शिमरोन हेटमायर के बल्ले से नाबाद 14 रन निकले। मुंबई के लिए जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह ,राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया।

