Samachar Nama
×

IPL 2021: पंजाब के मालिस नेस वाडिया ने बताई टीम के नाम बदलने की असली वजह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पंजाब फ्रेंचाईजी ने आईपीएल 2021 से पहले अपना नाम और लोगो बदल दिया । 14 वें सीजन के लिए अब किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स हो गया है । वैसे पंजाब टीम के मालिक नेस वाडिया ने वो असली वजह बताई है क्यों फ्रेंचाईजी का नाम बदला । Mahela
IPL 2021: पंजाब  के मालिस नेस वाडिया ने  बताई टीम के नाम बदलने  की असली वजह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पंजाब फ्रेंचाईजी ने आईपीएल 2021 से पहले अपना नाम और लोगो बदल दिया । 14 वें सीजन के लिए अब किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स हो गया है । वैसे पंजाब टीम के मालिक नेस वाडिया ने वो असली वजह बताई है क्यों फ्रेंचाईजी का नाम बदला ।

Mahela Jayawardene on Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस के कोच ने बताया अर्जुन तेंदुलकर को क्यों खरीदा

IPL 2021: पंजाब  के मालिस नेस वाडिया ने  बताई टीम के नाम बदलने  की असली वजह नेस वाडिया का मानना है कि पंजाब किंग्स सरल नाम है और दर्शकों से जुड़ने में आसान भी रहेगा। पंजाब के मालिक ने कहा, हम इतने साल बाद इस ब्रांड में कुछ नयापन चाहते थे जैसे कि कहते हैं कि अगर सफलता नहीं मिल रही है तो बदलाव जरूरी है । वाडिया ने साथ ही कहा , किंग्स इलेवन पंजाब के मायने अंतिम एकदाश है जबकि पंजाब किंग्स व्यापक शब्द है और दर्शक इससे बेतर ढंग से जुड़ सकेंगे।

भारत में आकर T20 World Cup खेलने के लिए पाकिस्तान ने रखी ये बड़ी शर्त

IPL 2021: पंजाब  के मालिस नेस वाडिया ने  बताई टीम के नाम बदलने  की असली वजह नेस वाडिया ने यह भी बताया कि हम पिछले दो साल से नाम बदलने की सोच रहे थे । पिछले साल कोरोना के कारण हमने टाल दिया और अब इस साल यह करने का फैसला लिया। बता दें कि पंजाब किंग्स ने हाल ही में आईपीएल की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया ।

T20 WC के लिए इतने खिलाड़ियों के साथ भारत आएगी न्यूजीलैंड की टीम, कोच ने बताया

IPL 2021: पंजाब  के मालिस नेस वाडिया ने  बताई टीम के नाम बदलने  की असली वजह टीम का नाम और लोगो बदलने के साथ ही कुछ खिलाड़ी भी बदल गए हैं। बता दें कि आईपीएल में अब तक पंजाब ने एक बार भी खिताब नहीं जीता लेकिन अगले सीजन में टीम नए अंदाज में नजर आ सकती है। पिछले सीजन के तहत पंजाब की शुरुआत खराब रही थी लेकिन टूर्नामेंट के बीच के समय में उसने अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि वह खिताब मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई थी। पुरानी कमजोरियों को दूर करने के बाद पंजाब की टीम मैदान में होगी। IPL 2021: पंजाब  के मालिस नेस वाडिया ने  बताई टीम के नाम बदलने  की असली वजह

Share this story