IPL 2021: अगर RCB के ये 5 खिलाड़ी इस बार चले तो दिला सकते हैं खिताब
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने अब तक आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है।हालांकि 14 वें सीजन के तहत आरसीबी कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है । माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 के तहत अगर आरसीबी के खिलाड़ी चलते तो टीम खिताब जीत सकती है। हम यहां उन पांच खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम चैंपियन बन सकती है।
Steve Smith को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने का Nathan Lyon ने किया समर्थन, कही ये बात

एबी डीविलियर्स – आरसीबी अगर चैंपियन बनना चाहती है तो मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स का चलना जरूरी है। एबी डीविलियर्स विस्फोटक खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलटने का दम रखते हैं। डीविलियर्स के नाम लीग में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 4000 रन दर्ज हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 158.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 454 रन बनाए थे।

विराट कोहली – आरसीबी टीम की सबसे मजबूत कड़ी कप्तान विराट कोहली ही हैं। टीम के खिताब जीतने के लिए उनका शानदार प्रदर्शन करना भी जरूरी हो जाता है। विराट ने अब तक इस लीग के तहत 192 मैचों में 130.73 के स्ट्राइक रेट से 5878 रन बनाए हैं।
IPL 2021 Team Profile:केकेआर टीम का विश्लेषण, जानिए क्या है मजबूती और कमजोरी

काइल जैमीसन -न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज पहली बार आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीम ने उन्हें 15 करोड़ रुपए खर्च करके अपने साथ जोडा है। काइल जैमीसन का अब आईपीएल के तहत डेब्यू तय माना जा रहा है और वह आरसीबी के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा

युजवेंद्र चहल -चैंपियन बनने के लिए आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन करना भी जरूरी हो जाता है। पिछले सीजन में युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हुए थे और उन्होंने 21 विकेट चटकाए थे।

ग्लेन मैक्सवेल – कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने अपने साथ 14.25 करोड़ की रकम के साथ जोड़ा है ।मैक्सवेल भी शानदर खिलाड़ी हैं और वह इस बार आरसीबी को चैंपियन में भूमिका अदा कर सकते हैं।

