IPL 2021, DC vs RR: घातक गेंदबाजी करने के बाद सोशल मीडिया पर छाया राजस्थान का ये गेंदबाज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने घातक प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 15 रन खर्च करके तीन विकेट लिए। जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 147 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई।
Breaking, RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 148 रनों का लक्ष्य
जयदेव उनादकट ने शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को तीन बड़े झटके दिए।उन्होंने पृथ्वी शॉ को दो रन पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने शिखर धवन का विकेट लिया। धवन का उनादकट की गेंद पर संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच लिया । शिखर धवन 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए । वहीं अजिंक्य रहाणे को उन्होंने 8 रन पर पवेलियन की राह दिखाई।
जयदेव उनादकट ने अपनी गेंदबाजी के दम पर दिल्ली के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त करने का काम किया और अपने महत्वपूर्ण विकेट लिए।मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद जयदेव उनादकट सोशल मीडिया पर ट्रेंड तक करने लगे। फैंस ने उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर मीम्स शेयर किए हैं।
RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स की घातक गेंदबाजी के आगे संकट में फंसी दिल्ली कैपिटल्स
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । राजस्थान ने मैच में जयदेव उनादकट और श्रेयस गोपाल को मौका दिया है। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खुला है। उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। पर अब राजस्थान रॉयल्स दिल्ली के खिलाफ विजयी दर्ज कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
#DCvsRR
Unadkat picks 2 wickets in 2 overspic.twitter.com/E3Vfw6VHvv
— Preyesh Goyal (@PreyeshG) April 15, 2021
After first spell
Fans*#DCvsRR pic.twitter.com/P4ruQZLQZ7
— Tulsidas Khan (@ysunnyyadav) April 15, 2021
Unadkat To His Trollers after Talking 3 Wickets in the match :#DCvsRR pic.twitter.com/4uAhBCedYv
— Rahul
(@Rahul98702007) April 15, 2021



(@Rahul98702007)