IPL 2021: कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू, जानिए क्या वानखेड़े में होने वाले मैचों पर पड़ेगा असर?
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने पूरे राज्य में 14 अप्रैल से एक मई तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है । सबसे बड़ा सवाल है कि कर्फ्यू का असर वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैचों पर पड़ेगा या नहीं। बता दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन जिन छह शहरों किया जा रहा है उनमें से मुंबई भी एक है।
सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र में कर्फ्यू ऐलान होने के बाद भी वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल लीग के 14 वें सीजन के मैच तय शेड्यूल के अनुसार होंगे। सूत्रों ने बताया है कि मुंबई में होने वाले मैचों के लिए हमने विशेष इजाजत ली हुई है जरूरी सावधानियों के साथ सबकुछ योजना के हिसाब से ही होगा।
IPL 2021:केकेआर के खिलाफ मिली जीत से खुश नहीं हुए कप्तान रोहित शर्मा, जानिए आखिर क्यों
आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 10 मैच खेले जाने हैं।इनमें से दो खेले जा चुके हैं। आठ मैच अभी बचे हैं । राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार 15 अप्रैल को अगला मैच खेला जाएगा। शुक्रवार को ही पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्सके बीच यहां मैच खेला गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कर्फ्यू का ऐलान करते हुए कहा है कि कर्फ्यू के दौरान सेवाओं को इससे छूट दी गई है ।
IPL 2021 ,SRH vs RCB:बैंगलोर का सामना हैदराबाद से, जानिए प्लेइंग XI, पिच और मौसम का हाल
सीएम ठारे ने कहा कि लॉकडाउन क तरह पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 लागू रहेगी।मुख्यमंत्री ने कहा, हम सख्त प्रतिबंध लगा रहे हैं पूरे राज्य में बुधवार को धारा 144 लागू रहेगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं इसे लॉकडाउन नहींकहूंगा लेकिन नियम सख्त होंगे।कोरोना वायरस के बीच आईपीएल का आयोजन कराना बीसीसीआई के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है।


