Samachar Nama
×

IPL 2021, CSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद में से कौन है किस पर भारी, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े यहां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 23 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे का आमना -सामना करेंगी। मौजूदा सीजन के तहत नजर डाली जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सबसे आखिर में मौजूद है। Pat Cummins के बाद अब Brett Lee ने
IPL 2021, CSK vs SRH:  चेन्नई और हैदराबाद में से कौन है किस पर भारी, दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़े यहां

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 23 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे का आमना -सामना करेंगी। मौजूदा सीजन के तहत नजर डाली जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सबसे आखिर में मौजूद है।

Pat Cummins के बाद अब Brett Lee ने Corona की जंग में भारत के लिए दिया दान

IPL 2021, CSK vs SRH:  चेन्नई और हैदराबाद में से कौन है किस पर भारी, दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़े यहां दोनों टीमें बीच आज होने वाली भिड़ंत में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह देखे वाली बात रहती है। वैसे दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर किया जाए तो चेन्नई और हैदराबाद का सामना अब तक 14 बार हुआ है । इन हुए मैचों के तहत सनराइजर्स हैदराबाद पर चेन्नई सुपरकिंग्स को दबदबा देखने को मिला क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने दस मैचों के तहत जीत दर्ज की।

IPL 2021: जानिए आज CSK और SRH किन खिलाड़ियों को देंगी मौका, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2021, CSK vs SRH:  चेन्नई और हैदराबाद में से कौन है किस पर भारी, दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़े यहां आईपीएल के पिछले सीजन यानि 2020 के तहत पहले मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से जीत मिली थी तो वहीं दूसरे में उसे 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी तरह आईपीएल 2019के तहत भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक मैच छह विकेट से जीता तो दूसरा मैच छह विकेट से गंवा दिया था।

IPL 2021, DC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ एक रन से दिल्ली कैपिटल्स को मिली शिकस्त, जानिए हार के पांच कारण

IPL 2021, CSK vs SRH:  चेन्नई और हैदराबाद में से कौन है किस पर भारी, दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़े यहां आईपीएल 2018 के तहत दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची थी और ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चार मैचों के तहत भिड़ंत हुई थी। इन सभी मैचों के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत दर्ज की थी । चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन के तहत जिस तरह की फॉर्म में है उस हिसाब से वह सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकती है।वैसे भी चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदार को मजबूत करने पर रहने वाली हैं।IPL 2021, CSK vs SRH:  चेन्नई और हैदराबाद में से कौन है किस पर भारी, दोनों टीमों के  हेड टू हेड आंकड़े यहां

Share this story