IPL 2021, CSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 23 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी । दोनों टीमों के बीच मुकाबला बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से 7.30 बजे से खेला जाएगा , जबकि मैच में टॉस करीब 7 बजे हो जाएगा।
IPL 2021, DC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ एक रन से दिल्ली कैपिटल्स को मिली शिकस्त, जानिए हार के पांच कारण
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में मैच का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
IPL 2021: अमित मिश्रा ने तोड़ा कोरोना नियम, बीच मैच में अंपायर ने लगाई फटकार, देखें VIDEO

14 वें सीजन के तहत चेन्नई और हैदराबाद दोनों ही अलग अलग स्थितियों में हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की है और धोनी की अगुवाई वाली टीम 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । वहीं सनराइजर्स हैदराबाद पांच मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में मौजूद है।
IPL 2021: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए BCCI ने लागू किया ये नया नियम
चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचाने रहने वाली हैं , हालाकि इसके लिए सीएसके को बड़ी जीत दर्ज करनी होगी ताकि रन रेट में सुधार करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा जा सके । फिलहाल अंक तालिका में आरसीबी की टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।मानकर चला जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।


