Samachar Nama
×

IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान संजू सैमसन का सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत सोमवार को 12 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी।इस मुकाबले के तहत युवा कप्तान संजू सैमसन और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के बीच सीधे जंग देखने को मिलने वाली है। वैसे मुकाबले से पहले दोनों टीमें के हेड टू हेड रिकॉर्ड गौर
IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान  संजू सैमसन का  सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत सोमवार को 12 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स  और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी।इस मुकाबले के तहत युवा कप्तान संजू सैमसन और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के बीच सीधे जंग देखने को मिलने वाली है। वैसे मुकाबले से पहले दोनों टीमें के हेड टू हेड रिकॉर्ड   गौर करने वाले हैं। चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक आईपीएल में 24 बार भिड़ंत हुई है ।

IPL 2021: शिखर धवन का Orange Cap पर कब्जा, जानें किस सिर पर है Purple Cap

IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान  संजू सैमसन का  सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी इन मैचों के तहत चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि उसे 14 मैचों के तहत जीत मिली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 मैच ही जीते हैं। बता दें कि पिछले सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर भारी रही थी, पर इस बार चेन्नई सुपर किंग्स भी कमाल कर सकती है।

IPL 2021: ऋषभ पंत ने बाएं हाथ से खेला जबरदस्त हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी की दिलाई याद, देखें वायरल VIDEO

IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान  संजू सैमसन का  सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी वैसे मौजूदा सीजन के तहत दोनों ही टीमें अपने- अपने पिछले मैच में जीती हैं और इसलिए उनकी निगाहें जीत की लय को कायम रखने पर रहने वाली हैं।बता दें कि चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, पिछले मैच के तहत उन्होंने 4 विकेट लिए। राजस्थान के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी।

IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद Virender Sehwag ने शेयर किया ये मजेदार MEME IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान  संजू सैमसन का  सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन शानदार  और  जबरदस्त फॉर्म में हैं और मौजूदा सीजन के तहत वह अर्धशतक जड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह की फॉर्म में संजू सैमसन हैं वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। आज के मैच के तहत देखने वाली बात रहती है कि दोनों टीमों में से कौन किस पर भारी पड़ता है।माना जा रहा है कि किसी भी टीम के लिए जीत आसान नहीं होगी।

IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान  संजू सैमसन का  सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी

Share this story