IPL 2021, CSK vs KKR:चेन्नई और केकेआर के बीच भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 15 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी। मुकाबले से पहले हम यहां आंकड़ों पर गौर करने जा रहे हैं जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।
IPL 2021 के बीच Ravindra Jadeja पर टूटा दुखों का पहाड़, खोया अपने करीबी दोस्त को
दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मैचों के तहत जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है और इन मैचों में से चेन्नई ने 14 जीते हैं।वहीं केकेआर की टीम को केवल 8 मैच के तहत ही जीत मिल सकी । एक मैच बेनतीजा रहा। आईपीएल 2012 फाइनल में दोनों टीमों के बीच आमना -सामना हुआ था जहां केकेआर की टीम ने जीत हासिल करके खिताब जीता था।
MS Dhoni पर मंडराया बड़ा संकट, IPL 2021 से हो सकते हैं बाहर!
पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई की टीम हावी रही है।चेन्नई को चार में जीत मिली है । वहीं केकेआर केवल एक मैच जीत सकी है ।पिछले साल आईपीएल 2020 में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था ।दोनों ही टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। पिछले साल यानि 2020 में कोरोना की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था जहां दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच के तहत जीत हासिल की थी।
PBKS vs SRH: ऐसी प्लइंग XI के साथ उतरीं पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद
तब पहले मैच के तहत केकेआर ने 20 ओवर में 167 रन बनाए थे और इसके जवाब में चेन्नई कीटीम 157 रन बना सकी थी और मुकाबला हार गई थी। केकेआर ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी।वहीं दूसरे मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी की। टीम को छह विकेट से जीत मिली । मुकाबले पहले खेलते हुए केकेआर ने चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य था था। चेन्नई ने रितुराज की गायकवाड़ की 72 रनों की पारी के दम पर जीत हासिल की थी। 

