IPL 2021:केकेआर के खिलाफ मिली जीत से खुश नहीं हुए कप्तान रोहित शर्मा, जानिए आखिर क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज करने का काम किया । मुंबई ने सीजन के 5 पांचवें मैच के तहत केकेआर को 10 रनों से मात देने का काम किया । हालांकि मुंबई इंडियंस की जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा खुश नहीं हुए ।
IPL 2021 ,SRH vs RCB:बैंगलोर का सामना हैदराबाद से, जानिए प्लेइंग XI, पिच और मौसम का हाल
दरअसल रोहित शर्मा आखिरी ओवरों में अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर चितिंत है । उनका मानना रहा है कि केकेआर के खिलाफ ही उनकी टीम को 15-20 रन और बनाने चाहिए था। बता दें कि मुंबई इंडियंस मुकाबले में पहले खेलते 20 ओवर में 152 रन बना सकी थी, वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 142 रन ही बना सकी ।
रोहित ने कहा कि जिस तरह से उनकी (केकेआर ) बल्लेबाजी हो रही थी उसे देखते हुए यह बहुत ही शानदार वापसी रही है। रोहित ने कहा कि इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रहीं। केकेआर ने शुरु के छह ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चाहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी कराई। क्रुणाल ने भी बाद में बेहतरीन गेंदबाजी की ।
IPL 2021 की Points table का नया अपडेट, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हुआ बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं। यह टीम के लिए अच्छा है। रोहित ने कहा कि, यह लगातार दूसरी बार है जब हम आखिरी ओवरों में रन नहीं बना सके। हमें 15-20 रन और बनाना चाहिए थे। उन्होंने आगे कहा कि हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढ़ना होगा। सूर्यकुमार ने उस लय लय को जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाया था। बता दें कि सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर ही केकेआर के खिलाफ मुंबई सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।


