IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, पहला मैच नहीं खेल पाएंगे कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने के लिए तेज गेंदबाज कगिसा रबाडा और एनरिच नोर्त्जे मंगलवार को मुंबई पहुंचे हैं। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच के तहत हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल रबाडा और नोर्त्जे को सात का क्वांरटाइन में रहना होगा और इसके बाद वह ही वह टीम से जुड़ सकते हैं।
IPL 2021:विराट कोहली का विकेट चटकाने का सपना देख रहा है ये युवा गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के अपने पहले ही मैच के तहत 10 अप्रैल को सीएसके से भिड़ंना है। रबाडा और नोर्त्जे का टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत ना खेलना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली कैपिटल्स ने खुद दोनों दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की भारत पहुंचने की जानकारी दी है।
Birthday Special: जानिए क्यों Dilip Vengsarkar को कहा जाता है ‘लॉर्ड ऑफ लॉर्ड्स’
टीम ने बयान में कहा , दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एनरिच नोर्त्जे मंगलवार को मुंबई में टीम के होटल पहुंच गए हैं। वे एक सप्ताह क्वारंटाइन में रहेंगे।बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन के तहत कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था । इन दोनों ही खिलाड़ियों के होने से दिल्ली कैपिटल्स का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत होता है।
IPL 2021 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला होगा जीत की गारंटी , ये है वजह
ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि पहले ही मैच के तहत इन दोनों खिलाड़ियों की बिना दिल्ली कैपिटल्स कैसा प्रदर्शन करती है। आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की कप्तानी में होगी । बता दें कि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।इसलिए फ्रेंचाईजी ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है।

Name this duo that has just arrived back to our DC Family
Wrong answers only
#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @TajMahalMumbai pic.twitter.com/El3XLOy74y
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 6, 2021




