Samachar Nama
×

IPL 2021: PBKS के लिए होगा बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं KL Rahul

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के बीच टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि केएल राहुल तबियत खराब के चलते मैदान से दूर हो गए हैं । नियमित कप्तान केएल राहुल खराब तबियत के चलते दिल्ली के कैपिटल्स टीम का हिस्सा नहीं बन सके। Retirement Alert : इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक
IPL 2021: PBKS के लिए होगा बड़ा  झटका, पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं KL Rahul

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के बीच टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि केएल राहुल तबियत खराब के चलते मैदान से दूर हो गए हैं । नियमित कप्तान केएल राहुल खराब तबियत के चलते दिल्ली के कैपिटल्स टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

Retirement Alert : इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंकाया

IPL 2021: PBKS के लिए होगा बड़ा  झटका, पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं KL Rahul यही नहीं पंजाब की टीम को केएल राहुल की कमी खली और दिल्ली के खिलाफ पंजाब को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । पंजाब की टीम की मुश्किलें यहीं कम नहीं  हुईं।माना जा रहा है कि केएल राहुल अब पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।

Big News: IPL 2021 होगा स्थगित! BCCI लेगी बड़ा फैसला

IPL 2021: PBKS के लिए होगा बड़ा  झटका, पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं KL Rahul बता दें कि केएल राहुल को अपेंडिसाइटिस के उपचार के लिए सर्जरी के जरूरत है। बता दें कि उनके जल्द ही टीम से जुड़ने की संभावना कम है लेकिन टीम ने उम्मीद जताई है कि मुंबई के अस्पताल में सर्जरी के बाद वह एक हफ्ते से 10 दिन के भीतर वापसी करेंगे। बता दें कि आईपीएल का आयोजन सख्त बायो बबल के अंदर हो रहा है। अगर केएल राहुल को छूट नहीं मिलती है तो उन्हें फिर क्वारंटाइन से गुजरना होगा और ऐसी स्थिति में वह 30 मई को खत्म होने वाले टूर्नामेंट से संभवता पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं।

कोरोना के चलते KKR vs RCB का मैच स्थगित होने के बाद IPL 2021 के Schedule में होगा बदलाव

IPL 2021: PBKS के लिए होगा बड़ा  झटका, पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं KL Rahul माना जा रहा है कि केएल राहुल के बाहर से होने से पंजाब का बल्लेबाजी विभाग कमजोर हो जाएगा। मौजूदा सीजन के तहत केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा है। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। केएल राहुल ने अपने खेले 7 मैचों में 66.20 की औसत और 136.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन बनाए हैं।वह अब तक चार अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।IPL 2021: PBKS के लिए होगा बड़ा  झटका, पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं KL Rahul

Share this story