IPL 2021:अनिल कुंबले को शाहरुख खान में नजर आती है कीरोन पोलार्ड की झलक, जानिए क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। अनिल कुंबले आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा बने शाहरुख खान से काफी प्रभावित हुए हैं।
यही नहीं कुंबले ने यह तक कहा है कि शाहरुख खान में उन्हें वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड की झलक नजर आती है। बता दें कि शाहरुख खान को आईपीएल 2020 में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद 14 वें सीजन के तहत पंजाब ने उन पर दांव लगाया ।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए जलवा दिखा चुके शाहरुख खान को पंजाब ने 5 करोड़ में खरीदा है , वैसे उनका बेस प्राइस नीलामी में 20 लाख रुपए था।। आईपीएल में डेब्यू करने से पहले ही अनिल कुंबले शाहरुख से प्रभावित हुए हैं। पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने इस खिलाड़ी को लेकर कहा कि, शाहरुख खान मुझे थोड़ी कीरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं ।

जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था तो नेट्स पर पोलार्ड काफी खतरनाक थे ।मैं उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करता था तो पहले बात कहता था कि सीधा शॉट नहीं खेलें। पंजाब किंग्स में तो मैं गेंदबाजी का प्रयास ही नहीं कर रहा हूं ।मेरी उम्र हो चुकी है और शरीर गेंदबाजी करने के लिए साथ नहीं देता । इसलिए मैं शाहरुख को गेंदबाजी नहीं करता । बता दें कि पंजाब किंग्स के साथ जुड़कर शाहरुख खान भी अच्छा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।


