IPL 2021: 15 करोड़ी ने पहले ही मैच में तोड़ा क्रुणाल पांड्या का बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन सुर्खियों में आ गए हैं।दरअसल उन्होंने अपनी घातक गेंद से मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या के बल्ले के दो टुकड़े कर दिए। सोशल मीडिया वीडिया भी वायरल हुआ जिसमें जैमीसन की तेज रफ्तार गेंद पर क्रुणाल पांड्या का बल्ला टूट जाता है।
IPL 2021 के उद्घाटन मैच में मुंबई पर भारी पड़ी बैंगलोर, जानें कैसे विराट की टीम ने दर्ज की जीत
मुकाबले में मुंबई के ऑलराउंडर अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आया।इस बार कप्तान विराट कोहली ने काइल जैमीसन को गेंद सौंपी। पांड्या ने ओवर की तीसरे गेंद पर जैमसीन को चौका जड़ा । पर इस गेंद पर अंपायर नो बॉल करार देते हुए मुंबई को फ्री हिट दी। क्रुणाल पांड्या ने फ्री हिट का फायदा उठाने की कोशिश की । पर जैमीसन ने बहुत चतुराई से एक खतरनाक यॉर्कर फेंक दिया ।
Breaking,IPL 2021, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए आरसीबी को दिया 160 रनों का लक्ष्य
क्रुणाल ने एक बड़ी हिट लगाने के लिए बल्ले को घुमाया लेकिन बल्ला टूटकर दो भागों में बट गया । क्रुणाल पांड्या इस दौरान यह देखकर चौंक गए कि बल्ला कैसे टूट गया । बता दें कि काइल जैमीसन ने अपना आईपीएल का पहला ही मैच खेला जिसमें 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।
IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इस खास क्लब में हुए शामिल
काइल जैमसीन को आरसीबी ने 15 करोड़ बड़ी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा है ।अपने पहले ही मैच के तहत काइल जैमसीन ने यह दिखाया दिया है कि वह बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बनने वाले हैं। बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले मैच में आरसीबी ने 2 विकेट से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है।मुकाबले में आरसीबी की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिंक करें

