Samachar Nama
×

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 यूएई में जारी है जहां अब तक रोमांचक और कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमों एक -दूसरे के खिलाफ जमकर जलवा दिखा रही हैं। वैसे इस जारी टूर्नामेंट में एक और तगड़ा तड़का लगने वाला है जिससे रोमांच और बड़ जाएगा। ब्रायन लारा ने
IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 यूएई में जारी है जहां अब तक रोमांचक और कांटे की टक्कर के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमों एक -दूसरे के खिलाफ जमकर जलवा दिखा रही हैं। वैसे इस जारी टूर्नामेंट में एक और तगड़ा तड़का लगने वाला है जिससे रोमांच और बड़ जाएगा।

ब्रायन लारा ने बताया, IPL 2020 में क्यों सफल हो रहे हैं Rishabh Pant

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी 13 अक्टूबर से इस सीजन में ऐसी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिससे टूर्नामेंट काफी बदला हुआ नजर आएगा। दरअसल आईपीएल 2020 में मिड सीजन ट्रांसफर का नियम लागू होगा , जिसके तहत सभी टीमें सीजन में  बीच में अपने लिए गैरजरूरी खिलाड़ियों को दूसरी टीमों को लोन पर दे सकेंगी।

IPL 2020 CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले Virat Kohli ने शेयर किया ये फोटो

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी वहीं जिस टीम को चाहिए होगा वो उसे खरीद सकेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिड सीजन ट्रांसफर नियम के तहत सभी टीमों  द्वारा  अपने विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों को आपस में बदला जा सकता है। टूर्नामेंट में सभी टीमें जब अपने 7-7 मैच खेल लेंगे तो फिर इसके बाद मिडन सीजन ट्रांसफर नियम शुरु होगा। गौरतलब है कि कि आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से हुआ है और लीग में कुल मैच 56 खेले जाएंगे ।

LIVE IPL 2020, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी तीन नवंबर तक लीग मैच जारी रहेंगे और इसके बाद प्लेऑफ खेले जाएंगे। आईपीएल के 13 वें सीजन का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर कराने का फैसला लिया । टूर्नामेंट में के दौरान सख्त नियम लागू किए गए हैं ताकि महामारी का खतरा खिलाड़ियों में ना रहे।वैसे तो अब तक लीग के सभी पूरी तरह सफल रहे हैं।

मिड-सीजन ट्रांसफर लिस्ट में रखा है इन खिलाड़ियों को–

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

Mumbai Indians: आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, मिचेल मैक्लेनेघन, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफाने रुदरफोर्ड और अनमोलप्रीत सिंह।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

Chennai superkings: केएम आसिफ, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साईं किशोर और जोश हेजलवुड।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

Delhi capitals: अजिंक्य रहाणे, कीमो पॉल, संदीप लमिछाने, एलेक्स कैरी, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, ललित यादव, डेनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

KKR : टॉम बैनटन, निखिल नाइक, अली खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, लॉकी फर्ग्युसन।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

Rajasthan Royals: अंकित राजपूत, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाय, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, मयंक मार्कण्डेय, और डेविड मिलर।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

RCB: जोश फिलिपी, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, एडम जंपा, गुरकीरत मान, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, उमेश यादव।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

Sunrisers Hyderabad: श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, विराट सिंह, बी. संदीप, संजय यादव, फाबियान एलेन, बासिल थंपी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा और शाबाज नदीम।

IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत  बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी

Kings xi punjab: मुजीब उर रहमान, एम अश्विन, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालखंडे, के. गौतम, हार्डस विलॉइन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, जे. सुचित और मनदीप सिंह।

Share this story