IPL 2020: शिखर धवन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, इन चार धुरंधरों को पछाड़ा
जयपुर स्पोर्ट्स् डेस्क।। शिखर धवन ने सोमवार को आईपीएल 2020 के 55 वें मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी (54) खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई। धवन ने शानदार पारी खेलने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की ।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल
धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन ने आईपीएल में चौथी बार 500 या ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस मामले में अब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से पीछे हैं ।
IPL 2020:क्या क्रिस गेल ने संन्यास ले लिया? KXIP के बाहर होने के बाद किया ये ट्वीट
कोहली और वॉर्नर ने आईपीएल के पांच सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। गौर करने वाली बात है कि शिखऱ धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। विराट और वॉर्नर पांच सीजन में यह कमाल करके संयुक्त रूप से टॉप स्थान पर हैं। धवन ने ,केएल राहुल, क्रिस गेल, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ने का काम किया। बता दें कि लीग के 13 वें सीजन में शखर धवन का शानदार प्रदर्शन रहा है ।
IPL 2020: ऐसे 5 खिलाड़ी जिन पर अगले सीजन में शायद ही कोई टीम लगाए दाव !
धवन ने 14 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 525 रन बनाए हैं। यही नहीं आईपीएल 2019 में उन्होंने 16 मैचों में से 521 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल 2016 में उन्होंने 17 मैचों में 501 रन बनाए थे। आईपीएल 2012 में 15 मैचों में उन्होंने 569 रन बनाए थे।गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रन बनाने को लेकर संघर्ष किया था लेकिन इसके बाद लय हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। धवन के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली इस सीजन में खिताब की दावेदार नजर आ रही है।

