Samachar Nama
×

IPL 2020, RR VS SRH:रॉबिन उथप्पा ने बतौर ओपनर हासिल किया खास मुकाम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में 40 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हैदराबाद के खिलाफ एक खास मुकाम हासिल किया है। बता दें कि मैच में रॉबिन उथप्पा ने भले ही 19 रन की पारी खेली, लेकिन इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है ।
IPL 2020, RR VS  SRH:रॉबिन उथप्पा ने बतौर ओपनर  हासिल किया खास मुकाम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में 40 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने हैदराबाद के खिलाफ एक खास मुकाम हासिल किया है। बता दें कि  मैच में रॉबिन उथप्पा ने  भले ही 19 रन की पारी खेली, लेकिन इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है ।

IPL 2020, RR VS SRH: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 155 का लक्ष्य

IPL 2020, RR VS  SRH:रॉबिन उथप्पा ने बतौर ओपनर  हासिल किया खास मुकामरॉबिन उथप्पा इस लीग में बतौर ओपनर 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वो भारतीय बल्लेबाजों में ऐसा कारनामा करने वाले 10 वें खिलाड़ी हैं।भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं और उन्होंने अब तक सलामी बल्लेबाज के रूप में कुल 4637 रन बनाए हैं।

Virender Sehwag ने की बड़ी भविष्यवाणी, ब्रायन लारा के 400 रनों रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज
IPL 2020, RR VS  SRH:रॉबिन उथप्पा ने बतौर ओपनर  हासिल किया खास मुकाम भारतीय बल्लेबाज में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं और उनके नाम 3598 रन दर्ज हैं। यही नहीं अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 3436 रन बनाए हैं । इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी है जिन्होंने बतौर ओपनर कुल 2586 रन इस लीग में बनाए।

IPL 2020: इस फोटो को देखकर विराट कोहली को अपने स्कूल के दिनों की आ गई याद

IPL 2020, RR VS  SRH:रॉबिन उथप्पा ने बतौर ओपनर  हासिल किया खास मुकाम इसके अलावा पांचवें नंबर पर स्टार बल्लेबाज मुरली विजय का नाम आता है जिन्होंने 2574 रन बनाए हैं।गौरतलब है कि गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मकुाबला खेला जा रहा है । दोनों टीमों के बीच करो या मरो की स्थिति है ।  मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम  ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। अब देखने वाली बात रहती है कि हैदराबाद लक्ष्य हासि कर पाती है या नहीं।IPL 2020, RR VS  SRH:रॉबिन उथप्पा ने बतौर ओपनर  हासिल किया खास मुकाम

Share this story