IPL 2020 RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, जानकर आप भी चौंक जाएंगे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के 23 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मैच में टीम के दो अहम और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और पृ्थ्वी शॉ रन आउट हुए दिल्ली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
IPL 2020 RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 185 का टारगेट
श्रेयस अय्यर मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के हाथों रन आउट हुए। अय्यर ने मैच में 18 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने मनन वोहरा और राहुल तेवतिया की चतुराई की वजह से रन आउट होकर अपना विकेट गंवाया । पंत मैच में 9 गेंदों में सामना करते हुए 5 रन ही बनाए। इस सीजन में पहला मौका जब अय्यर और पंत दोनों एक साथ फ्लॉप रहे।
IPL 2020: क्या है मिड-सीजन ट्रांसफर नियम, जिसके तहत बीच सीजन में बदले जाएंगे खिलाड़ी
बता दें पंत और अय्यर के रन आउट होने के बाद दिल्ली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के साल 2018 के बाद एक मैच में दो खिलाड़ी रन आउट हुए हैं। ऐसा 5 बार हुआ है जब दिल्ली के 2 या उससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए हैं ।आरसीबी- सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 4 मैचों में ऐसा हुआ है।
ब्रायन लारा ने बताया, IPL 2020 में क्यों सफल हो रहे हैं Rishabh Pant
बता दें कि लीग के 13 वें सीजन में यह पहला मौका है जब दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । टीम के लिए सर्वाधिक तीन विकेट तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लिए तो वहीं युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी, एंड्रूय टॉय और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट लिया।

