Samachar Nama
×

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है । टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होगा जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। वैसे टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले हम यहां सभी टीमों को लेकर बात कर रहे हैं। अब इसी क्रम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जिक्र
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।आईपीएल 2020 का  आयोजन इस बार यूएई  में होने जा रहा है । टूर्नामेंट का आगाज  19 सितंबर से होगा जबकि  फाइनल मैच   10  नवंबर को खेला जाएगा। वैसे टूर्नामेंट के आगाज  होने से पहले हम यहां सभी टीमों को लेकर बात कर रहे हैं। अब इसी क्रम   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जिक्र कर रहे हैं।

अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक को लेकर सचिन तेंदुलकर ने किया ये खुलासा

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर–
कप्तान – विराट कोहली
कोच –  साइमन कैटिच
विजेता -एक भी बार नहीं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम है लेकिन  उसका दुर्भाग्य  ही कहा जा सकता है कि वह   अब खिताब  अपने नाम नहीं कर पाई है । बता  दें कि  आरसीबी के पास एक विश्व चैंपयिन कोच  भी है। यूएई  के  पिचों पर इस  बार   आरसीबी के सफल होने की बात भी की जा रही है पर  क्या वह अपना पहला खिताब  जीत  पाएगी  देखने वाली बात रहती है?

शाहिद अफरीदी ने बताया, बाबर आजम को कोहली-स्मिथ की बराबरी करने के लिए क्या करना होगा

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

बल्लेबाजी —

आरसीबी की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो वह कागज पर बेहद मजबूत टीम नजर आती है। टीम के पास विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, एरोन फिंच जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। वहीं पार्थिव पटेल , मोईन अली और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी वक्त आने पर बल्ले से रन बना सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह के अंदाज में गेंदबाजी करता हुआ नजर आया ये बच्चा, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

गेंदबाजी–
वहीं अगर टीम के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो उसके पास वॉशिंगनट सुंदर, युजवेंद्र चहल जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं, वहीं तेज गेंदबाजी विभाग को डेल स्टेन, उमेश यादव और मोहम्मज सिराज मजबूत करने काम करते हैं। इसके अलावा टीम में और भी कई खिलाड़ी हैं जो मौका पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए मानकर चला जा सकता है कि आरसीबी इस बार यूएई की धरती पर खिताब की दावेदारी कर सकती है।

IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

स्क्वायड – 22 खिलाड़ी
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, आरोन फिंच, जोशुआ फिलीपी, शाहबाज अहमद, केन रिचर्डसन, डेल स्टेन और इसुरु उड़ाना।

Share this story