Samachar Nama
×

IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल 2020 में शानदार शुरुआत नहीं हो सकी और पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । पंजाब को दूसरे मैच में अब गुरुवार को आरसीबी से भिड़ना है। किंग्स इलेवन पंजाब पहले मैच में की गईं गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी
IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी  तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल 2020 में शानदार शुरुआत नहीं हो सकी और पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । पंजाब को दूसरे मैच में अब गुरुवार को आरसीबी से भिड़ना है। किंग्स इलेवन पंजाब पहले मैच में की गईं गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी और रणनीति के साथ आरसीबी के खिलाफ उतरेगी।

IPL 2020, KXIP vs RCB : बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी टीम जीतने वाली है आज का मैच

IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी  तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा

माना जा रहा है कि आरसीबी के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हो सकती है । कप्तान केएल राहुल ने गेल के पहले मैच में मौका नहीं दिया था माना जा रहा है था कि यह सब खिलाड़ी की फिटनेस की वजह से किया गया । पर अब क्रिस गेल की वापसी हो सकती है।

IPL 2020: Mumbai Indians की जीत के बाद जानिए कितनी बदल गई है Points table

IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी  तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा गेल एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और आरसीबी के खिलाफ अगर वह वापसी करते हैं तो टीम को जीत भी दिला सकते हैं । क्रिस गेल आईपीएल में अपना धाकड़ प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं । पिछले दो सीजन वह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। गेल ने पंजाब के लिए ओपनर बल्लेबाज के रूप में बढ़िया प्रदर्शन किया है।

IPL 2020, KXIP vs RCB, :पंजाब और बैंगलोर की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी  तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा लीग के इतिहास में गेल के नाम कई रिकॉर्ड और आंकड़े दर्ज हैं जो साबित करते हैं कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। बता दें कि क्रिस गेल ने लीग इतिहास में अब तक 125 मैच खेले हैं । गेल ने इन मैचों में 41.14 के औसत और 151.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 4484 रन बनाए हैं। यही नहीं गेल आईपीएल में 6 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 369 चौके और 326 चौके निकले हैं। क्रिस गेल लंबे वक्त से मैदान से दूर हैं और वो सीपीएल 2020 में भी नजर नहीं आए थे ऐसे में मैदान पर लय हासिल करने के लिए उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ा सकता है।IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी  तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा

Share this story