IPL 2020: यूएई पहुंचे मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर Kieron Pollard, देखें Photos
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के आगाज में चंद दिन ही अब बाकी रह गए हैं और उससे पहले बाकी बचे हुए खिलाड़ी भी यूएई पहुंचकर अपनी टीम से जुड़े रहे हैं । वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी यूएई पहुंचे हैं और वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे ।
IPL के आगाज से पहले फॉर्म में लौटे Jofra Archer, कंगारुओं के खिलाफ किया घातक प्रदर्शन
आईपीएल से पहले कीरोन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में जलवा दिखाया है। पोलार्ड की कप्तानी में ही ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस बार अपने नाम खिताब किया है। कीरोन पोलार्ड अपने पूरे परिवार के साथ अबु धाबी पहुंचे , वहीं वेस्टइंडीज के शेरफने रदरफोर्ड भी सीपीएल खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस ने आधकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए खुद इस बात की जानदारी दी है।
IPL 2020:डेविड हसी ने इसे बताया T20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
बता दें कि आईपीएल के सभी मुकाबले अबु धाबी , दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। लीग के पहले मुकाबले में ही 19सितंबर को गत विजेता मुंबई इँडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा । बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक है जो चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है और इस बार भी उसकी नजरें पांचवा खिताब जीतने पर होंगी।
IPL 2020 में 8 टीमों के ये हैं कप्तान, जानिए किसको मिलने वाली है कितनी सैलरी
कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैच फिनिशर की भूमिका भी अदा करते हैं । पोलार्ड बल्ले के साथ गेंद से भी अपना जलवा दिखा सकते हैं।कीरोना पोलार्ड ने 148 आईपीएल मैचों में 2755 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए 56 विकेट भी ले चुके हैं।कीरोन पोलार्ड प्रमुख रूप से मैदान पर छक्के और चौके की बरसात करने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।

From the Caribbean Isles to Abu Dhabi
![]()
The Pollard family and Rutherford have arrived
#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @KieronPollard55 pic.twitter.com/5pPeKnfjKj
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 12, 2020


