IPL 2020, SRH vs MI: मुंबई और हैदराबाद की प्लेइंग XI देखें, रोहित शर्मा की हुई वापसी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का 56 वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों की भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2020 के सफल आयोजन से BCCI का विश्व क्रिकेट में बढ़ेगा कद
अंकतालिका में स्थिति-
लीग के 13 वें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर चुकी है। मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। हैदराबाद ने अब तक खेले 13 मैचों में से 6 जीते हैं और उसके 12 अंक हैं। हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
IPL 2020: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का मैच, डेविड वॉर्नर की टीम पर मंडराया बड़ा खतरा
हेड टू हेड रिकॉर्ड –
आईपीएल के इतिहास में मुंबई और हैदराबाद के बीच कुल 15 मैचों के तहत भिड़ंत हुई है।अब तक खेले गए मैचों में से मुंबई ने 8 तो वहीं हैदराबाद ने 7 मैच जीते हैं। वहीं पिछले पांच मैच की बात की जाए तो मुंबई ने तीन और हैदारबाद ने दो मैचों के तहत जीत दर्ज की है। इस सीजन में जब पिछले मैच के तहत दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो मुंबई इंडियंस ने 34 रनों से जीत दर्ज करने का काम किया था।
IPL 2020: शिखर धवन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, इन चार धुरंधरों को पछाड़ा
टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (c), रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन 

