Breaking, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है । सोमवार को लीग का 55 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमें अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आमने – सामने हैं ।मुकाबले में फिलहाल टॉस हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो KKR आसानी से प्लेऑफ में कर पाएगी क्वालीफाई, जानिए समीकरण

आज यहां दिल्ली कैपटिल्स का नेतृत्व युवा श्रेयस अय्यर के हाथों में है, वहीं आरसीबी की अगुवाई अनुभवी विराट कोहली कर रहे हैं। दिल्ली और बैंगलोर की अग्निपरीक्षा वाला यह मैच होने जा रहा है जहां जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का शानदार प्रदर्शन ही रहा है, लेकिन पिछले कुछ मैच दोनों टीमोंं ने हारे हैं और इसलिए उन पर जीत का दबाव बना हुआ है।
भारतीय बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने किया चौंकाने वाला ट्वीट, लिखा -I Retire
लीग के इस सीजन में दोनों टीमों के 14-14 अंक हैं , अब ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम दो अंक और अर्जित करती है। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी तो हैं लेकिन उनकी फॉर्म मैच के दौरान रहे , तभी टीमों को फायदा मिल सकता है।
IPL 2020,Orange Cap:कौन सा बल्लेबाज तोड़ेगा, केएल राहुल का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
आरसीबी के लिए विराट कोहली, एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों पर प्रमुख रूप से बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी ,क्योंकि जिस दिन यह दोनों बल्लेबाज चलते हैं टीम की जीत पक्की हो जाती हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन करना जरूरी है।दोनों टीमों का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है।

