IPL 2020, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हराया
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2020 का 30 वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने- सामने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
Breaking, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

मौजूदा सीजन की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स का शानदार प्रदर्शन रहा है । उसने अपने अब तक खेले 7 मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। राजस्थान की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले अपने 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है।
IPL 2020:Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट में बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान के 6 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है। बता दें कि लीग में यह दूसरा मौका है जब दिल्ली और राजस्थान की भिड़त होने जा रही है । इससे पहले जब दोनों का आमना – सामना हुआ था तो दिल्ली ने जीत दर्ज की थी ।
IPL 2020 DC vs SRH: राजस्थान के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा दिल्ली का ये खिलाड़ी
वैसे टूर्नामेंट इन दोनों टीमों के पिछले मैचों की बात की जाए तो राजस्थान की टीम हैदराबाद को मात देकर आई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की यहां कोशिश रहने वाली है कि वह जीत की पटरी लौटे। हालांकि जीत के लिए राजस्थान भी पूरी दम लगा देगी।
वैसे आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 21 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 11 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं और 10 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने।
प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है। अक्षर पटेल की जगह तुषार पांडे को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), मार्कस स्टोइनिस,एलेक्स कैरी (w), अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): बेन स्टोक्स, जोस बटलर (W), स्टीवन स्मिथ (C), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी

