Breaking, MI vs DC:दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 27 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। फिलहाल मुकाबले में टॉस हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है, दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। अबु धाबी में आज मुंबई और दिल्ली जीत के लय बरकरार रखने उतरीं हैं।माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला होने जा रहा है। मौजूदा सीज़न में मुंबई और दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपना जलवा दिखाया है। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव, ईशान खट्टर, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
IPL 2020 , CSK vs RCB: चेन्नई को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया
वहीं ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी में जलवा रहा है। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज फार्म में हैं, वहीं गेंदबाजी में आर अश्विन और कगिसो रबाडा ने बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।दोनों टीमों ने अपने इन स्टार खिलाड़ियों के दम पर ही पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की है । अब देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम आज के मैच में जीत दर्ज करती है।
IPL 2020, SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI देखें
बता दें कि मुंबई इंडियंस गत विजेता है और वह इस सीजन में खिताब का बचाव करने उतरी है, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले खिताब की उम्मीद लेकर मैदान में । अय्यर की टीम ने जैसा खेल अब तक दिखाया है तो वह भी मुंबई की बाद इस बार खिताब की प्रबल दावेदार हो जाती है।

