Breaking, SRH vs RR:सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के 26 वें मैच के तहत रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं।यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2020 , CSK vs RCB: चेन्नई को मिली पांचवी हार, बैंगलोर ने 37 रन से हराया

बता दें कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था और अब उसकी कोशिश अपने जीत के क्रम को बनाए रखने की होगी। वहीं स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स भी अपनी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
IPL 2020:KKR के खिलाफ हार के साथ ही KXIP के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लीग में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन इसके बाद उसने अपनी लय खोई है। हैदराबाद टीम के लिए बल्लेबाजी में कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं । वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की भरपाई टीम में हो चुकी है। गेंदबाजी में टी नटराजन , संदीप शर्मा और राशिद खान के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी ।
IPL में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास , हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन ने बड़ी पारियां खेली हैं लेकिन इनके प्रदर्शन में निरंतरता बिल्कुल नहीं दिखी है। यही वजह रही कि टीम को पिछले कुछ मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा ।
हैदराबाद और राजस्थान दोनों टीमों मौजूदा सीजन में उस स्थिति में जहां से उन्हें अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो फिर जीत दर्ज करनी होगी। दुबई में आज दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है । देखने वाली बात रहती है कि कौन टीम आज जीत अपने नाम करती है।

