Samachar Nama
×

IPL 2020 KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स को करीबी मैच में मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के 21 वें मैच के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच बुधवार को मैच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
IPL 2020  KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स  को करीबी मैच में  मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के 21 वें मैच के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच बुधवार को मैच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।

IPL 2020 KKR vs CSK : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, देखें VIDEO

IPL 2020  KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स  को करीबी मैच में  मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में167 रन बनाए। केकेआर के लिए सबसे बड़ी और अहम पारी राहुल त्रिपाठी ने खेली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए। त्रिपाठी पारी के दम पर केकेआर एक सम्माजनक स्कोर खड़ा कर पाई। इसके अलावा टीम के लिए सुनील नरेन(17), पैट कमिंस(17*), दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल (11) ने भी अपनी-अपनी पारी का योगदान दिया।

IPL 2020, KKR vs CSK: राहुल त्रिपाठी ने खेली जोरदार पारी, कोलकाता ने चेन्नई को दिया 168 का लक्ष्य

IPL 2020  KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स  को करीबी मैच में  मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए। वहीं सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बना सकी और हार गई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी पारी शेन वॉटसन ने खेली।

IPL 2020: विराट के बचपन के कोच ने किया दावा, RCB नहीं बल्कि ये टीम है खिताब की दावेदार

IPL 2020  KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स  को करीबी मैच में  मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनए। इसके अलावा अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। वहीं अंत में रविंद्र जडेजा ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली , लेकिन वो जीत नहीं दिल सके।केकेआर से शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्र रसेल ने 1-1 विकेट लिया। केकेआर ने जीत के साथ ही दो अंक भी अर्जित किए हैं। केकेआर की अंक तालिका अब स्थिति सुधर गई है।चेन्नई सुपर किंग्स की ये हार उसके लिए टूर्नामेंट और मुश्किलें खड़ी करने का काम करेगी।IPL 2020  KKR vs CSK:चेन्नई सुपर किंग्स  को करीबी मैच में  मिली मात, केकेआर ने 10 रन से दर्ज की जीत

Share this story