Samachar Nama
×

IPL 2020:जानिए Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में अब तक 28 मैच खेले गए हैं , जहां रोमांचक और कांटे की टक्कर ही देखने को मिली है । अब तक हुए मुकाबलोंं के बाद अंक तालिका में भी स्थिति रोमांचक हो गई है । हम यहां अंक तालिका, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर खिलाड़ियों की बात
IPL 2020:जानिए  Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में अब तक 28 मैच खेले गए हैं , जहां रोमांचक और कांटे की टक्कर ही देखने को मिली है । अब तक हुए मुकाबलोंं के बाद अंक तालिका में भी स्थिति रोमांचक हो गई है । हम यहां अंक तालिका, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं।

IPL 2020, RCB vs KKR: आरसीबी ने दर्ज की बड़ी जीत , केकेआर को 82 रनों से दी मात

IPL 2020:जानिए  Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

अंक तालिका –
लीग में हुए 28 मैचों के बाद अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 7 मैचों में से 5 जीत के बाद 10 अंक लेकर टॉप पर है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है जिसके 7 मैचों में से 6 जीत के बाद 10 अंक हैं। अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आरसीबी मौजूद है। आरसीबी ने 7 में से पांच मैच जीते हैं और उसके भी 10 अंक है। वहीं केकेआर अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है।

फिक्स था IPL 2020 का यह मैच?सोशल मीडिया पर उजागर हुई बात

IPL 2020:जानिए  Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

केकेआर के 7 मैचों में से 4 जीते के बाद 8 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में से 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद है। छठे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स 6 अंक लेकर मौजूद है। राजस्थान ने अब तक 7 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है । प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर सीएसके है और उसने 7 मैच में से 2 जीते हैं। वहीं अंक तालिका में सबसे आखिर में पंजाब है और उसने 7 मैचों से एक जीता है।

IPL 2020 में बुरी तरह फ्लॉप हुए ये टॉप 10 खिलाड़ी , लिस्ट में दिग्गज भी शामिल

IPL 2020:जानिए  Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

ऑरेंज कैप –
ऑरेंज कैप फिलहाल केएल राहुल के नाम है उन्होंने 7 मैचों में 387 रन अब तक बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में राहुल के बाद मयंक अग्रवाल 7 मैचों में 337 रन , फाफ डुप्लेसिस 7 मैचों में 397 , डेविड वॉर्नर 7 मैचों 275 रन और पांचवें नंबर जॉनी बेयरस्टो मौजूद हैं जिन्होंने 7 मैचों में 257 रन बनाए हैं।

IPL 2020:जानिए  Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

पर्पल कैप –
पर्पल कैप कगिसो रबाडा सिर पर है । रबाडा ने अब तक इस सीजन में 7 मैचों सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए । वहीं ट्रेंट बोल्ट ने भी 7 मैचों में 11 विकेट लिए । लिस्ट में चौथे नंबर पर राशिद खान है जिन्होंने सात मैचों में 10 विकेट लिए । वहीं युजवेंद्र चहल पांचवे नंबर पर मौजूद हैं जिन्होंने भी 7 मैचों में 10 विकेट ही लिए हैं।

IPL 2020:जानिए  Points table का हाल और किसके सिर पर है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप

Share this story