Samachar Nama
×

IPL 2020: KL Rahul ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । राहुल ने आईपीएल करियर में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है । इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का काम भी किया । IPL 2020
IPL 2020: KL Rahul ने  हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने बल्ले से  जलवा दिखाते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । राहुल ने आईपीएल करियर में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है । इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का काम भी किया ।

IPL 2020 के बीच शोक में डूबा क्रिकेट जगत, इस दिग्गज का हुआ निधन
IPL 2020: KL Rahul ने  हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड बता दें कि केएल राहुल अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने इस उपलब्धि को हासिल करते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। तेंदुलकर ने 63 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था , जबकि केएल राहुल ने 60 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में अब भी केएल राहुल से आगे दो क्रिकेटर हैं ।

IPL 2020: KL Rahul ने  हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड आईपीएल के इतिहास में गौर किया जाए तो सबसे तेज 2 हजार बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 48 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं दूसरे नंबर पर कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श हैं जिन्होंने 52 पारियों में ये कमाल किया था । केएल राहुल लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

KXIP vs RCB, IPL 2020 Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की Playing 11

IPL 2020: KL Rahul ने  हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड केएल राहुल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरने से पहले 1998 रन बना चुके थे। केएल राहुल ने मैच में उमेश यादव की गेंद पर चौका जड़कर 2000 हजार रन पूरे किए। बता दें कि केएल राहुल इस बार आईपीएल में दोहरी जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं । राहुल लीग में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। राहुल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए यह दिखा दिया है कि वह कप्तानी और बल्लेबाजी संतुलन बनाए हुए हैं।

IPL 2020:KXIP में हुई इस खिलाड़ी की वापसी तो फिर RCB पर मंडरा सकता है हार का खतरा

IPL 2020: KL Rahul ने  हासिल की बड़ी उपलब्धि, तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

Share this story