IPL 2020: 7.8 करोड़ के Kedar Jadhav हैं फ्लॉप बल्लेबाज, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के खिलाफ मिली 10 रन की करीबी हार के लिए केदार जाधव को जिम्मेदार माना जा रहा है। मैच में लक्ष्य पीछे करते हुए सीएसके के लिए उन्होंने 12 गेंदों में 7 रन बनाए। मैच में जब चेन्नई को बड़े शॉट्स की दरकार थी तो जाधव आराम से खेलते दिखे।
Sunil gavaskar ने दिया बड़ा सुझाव, T20 क्रिकेट में गेंदबाजों को मिले इस बात की छूट
चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद केदार जाधव की जमकर आलोचना हो रही है और वो फैंस की निशाने पर आ गए हैँ। वैसे गौर किया जाए तो केदार जाधव आईपीएल के फ्लॉप बल्लेबाजों में से एक हैं और इस बात की गवाही उनके आंकड़े खुद देते हैं। बता दें कि केदार जाधव को हर सीजन में सीएसके 7.80 लाख की सैलरी देती है लेकिन बल्लेबाज का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है।
केदार जाधव ने अब तक सीएसके के लिए 17 पारियों में 20.44 के औसत से 244 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट 100 से नीचे का है। बता दें कि जाधव सीएसके से पहले दिल्ली का हिस्सा भी रहे हैं लेकिन उस टीम के लिए भी उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया था।
IPL 2020 KXIP vs SRH:दुबई में तबाई मचाएगा ये बल्लेबाज, डेविड वॉर्नर की उड़ी नींद
केदार जाधव ने आईपीएल में अब तक 85 मैचों के तहत 22.74 के औसत के साथ 1137 रन बनाए हैं । उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं जाधव 24 बार नाबाद रहे हैं।केदार जाधव का औसत 23 रन प्रति पारी से भी नीचे का रहा है। आईपीएल 2020 सीजन में भी केदार जाधव अब तक फ्लॉप भी रहे हैं। जाधव ने इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें 19.33 के औसत से के साथ 58 रन बनाए हैं।

