IPL 2020 : RCB खिलाफ मैच में ऐसा हुआ तो मुश्किल में फंस जाएगी MS dhoni की CSK
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को आरसीबी के खिलाफ वापसी के लिए उतरेगी । लेकिन पिछले मैच की तरह इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में फंस सकती है। बता दें कि केकेआर खिलाफ पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2020 CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी पर क्यों मंडरा रहा है हार का संकट, मैच से पहले जानिए
मैच में जब सीएसके लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी तो माना ज रहा था कि वह जीत सकती है लेकिन इसके बाद विकेट गिरने से वह हार गई । पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी यह उजागर हुई है कि निचले क्रम में ऐसे बल्लेबाज नहीं है जो मैच खत्म कर सकें।
LIVE IPL KXIP vs KKR: मुश्किल में केकेआर , 14 रन पर गंवाए दो विकेट
केकेआर के खिलाफ भी केदार जाधव ने क्रीज पर काफी गेंदें खाईं थी जिससे चेन्नई लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। इसके अलावा निचले क्रम में महेंद्र सिंह धोनी को भी रन बनाते हुए संघर्ष करते देखा गया है । माना जा रहा है कि आरसीबी के खिलाफ भी अगर चेन्नई फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन के विकेट जल्द गंवा देती है तो टीम बिखर सकती है मध्यक्रम में भी ऐसे बल्लेबाज नहीं है जो टीम को संंभाल सके।
Breaking, KXIP vs KKR: केकेआर ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
अंबाती रायडू ने लीग के पहले मैच में तो में तो गजब का प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद वह लय में नहीं दिखे । इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को साफतौर पर सुरेश रैना की कमी खल रही है । रैना निजी कारण की वजह से इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने इतने खराब प्रदर्शन किया है।

