Samachar Nama
×

IPL 2020:हैदराबाद का बड़ा फैसला केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

आईपीएल 2020 के आगाज से पहले सनराइर्जस हैदराबाद ने चौेंकाने वाला फैसला लेते हुए केन विलियमसन से कप्तानी छीन ली है। यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर से डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बना दिया है। गौरतलब है कि साल 2018 में वॉर्नर के बॉल टेंपरिंग में फंसने के बाद हैदराबाद ने केन विलियमसन को कप्तान बनाया था।
IPL 2020:हैदराबाद  का बड़ा फैसला  केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के आगाज से पहले सनराइर्जस हैदराबाद ने बड़ा फैसला लेते हुए केन विलियमसन से कप्तानी छीन ली है। बता दें कि सनराइजर्स  हैदराबाद ने एक बार फिर से डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बना दिया है। IPL 2020:हैदराबाद  का बड़ा फैसला  केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

गौरतलब है कि विलियमसन ने पिछले दो सीजन में कप्तानी की और साल 2018 में उनके नेतृत्व में टीम फाइनल में पहुंची पर 2019 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बता दें कि डेविड वॉर्नर जब बॉल टेंपरिंग मामले के तहत साल 2018 में फंसे थे तो उन पर एक साल बैन लगा था और इसी वजह हैदराबाद ने केन विलियमसन को कप्तानी सौंपने काम किया था।

IPL 2020:हैदराबाद  का बड़ा फैसला  केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

पिछले सीजन में भी वॉर्नर केन विलियमसन की कप्तानी में खेले थे। आईपीएल में एक बार फिर से कप्तानी मिलने से डेविड वॉर्नर खुश हैं और इसके लिए उन्हें टीम मैनेजमेंट का आभार जताया है । उन्होंने कहा कि आईपीएल 2020 के लिए कप्तानी मिलने पर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे एक बार फिर टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।IPL 2020:हैदराबाद  का बड़ा फैसला  केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

यही नहीं वॉर्नर ने केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार का भी शुक्रिया अदा किया है। कंगारू खिलाड़ी ने कहा जिस तरह से विलियमसन और भुवनेश्वर ने पिछले दो साल में टीम की कमान संभाली है उसके लिए मैं दोनों का बहुत ही आभारी हूं। बता दें कि आईपीएल 2020 की तैयारियों में सभी टीमें जुटी हैं । सीजन 13 का आगाज 29 मार्च से होने वाला है और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा। IPL 2020:हैदराबाद  का बड़ा फैसला  केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

आईपीएल 2020 के आगाज से पहले सनराइर्जस हैदराबाद ने चौेंकाने वाला फैसला लेते हुए केन विलियमसन से कप्तानी छीन ली है। यही नहीं सनराइजर्स   हैदराबाद ने एक बार फिर से डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बना दिया है। गौरतलब है कि साल 2018 में वॉर्नर के बॉल टेंपरिंग में फंसने के बाद हैदराबाद ने केन विलियमसन को कप्तान बनाया था। IPL 2020:हैदराबाद का बड़ा फैसला केन विलियमसन से छीनी कप्तानी

Share this story