IPL 2020, DC vs RR: पृथ्वी शॉ हुए गोल्डन डक, आर्चर ने विकेट लेकर इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 30 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने- सामने हैं । बुधवार को दुबई के मैदान पर खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ गोल्डन डक होकर आउट हुए।मैच में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन दिल्ली की पारी का आगाज करने उतरे ।
IPL 2020: KXIP के लिए गेल का खेलना तय, जानिए किस टीम के खिलाफ शामिल होंगे प्लेइंग XI में
पृथ्वी शॉ ने जैसे ही जोफ्रा आर्चर की गेंद को खेलना चाहा, लेकिन वो बोल्ड हो गए। जोफ्रा आर्चर ने पृथ्वी शॉ का विकेट लेने के बाद बिहु डांस कर के जश्न मनाया। बता दें कि पिछले मैच में राजस्थान को हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने के बाद रियान पराग ने बिहु डांस किया था ।
LIVE IPL 2020, DC vs RR: मैच में हुआ टॉस, दिल्ली-राजस्थान की प्लेइंग XI देखें
अब उसी अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने बिहु डांस किया। बता दें कि रियान पराग असम से आते हैं । बिहु उनके यहां का पारंपरिक डांस है। बता दें कि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच दूसरी भिड़ंत होने जा रही है । इससे पहले हुए मैच में दिल्ली ने राजस्थान को मात दी थी।
IPL 2020:Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट में बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान अपनी पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स को प्वाइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत करनी है और इसलिए वह जीत की लय को बरकरार रखने उतरी है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में रही है और ऐसे में उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान रॉयल्स को गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। आज के मैच में राजस्थान ने जल्द ही विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को दबाव डालने काम जरूर किया है।
Is the Bihu dance catching up in the @rajasthanroyals squad?
#Dream11IPL pic.twitter.com/40D9l9mhwC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2020


