Samachar Nama
×

IPL 2020 CSK vs DC: मैच से पहले CSK की बढ़ी मुश्किल, हार का मंडराया खतरा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने तीसरे मैच के तहत शुक्रवार से दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंना है। मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किल बढ़ी हुई हैं। दरअसल टीम के सबसे अहम खिलाड़ी अंबाती रायडू फिटनेस जूझ रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतर पाएँगे। IPL
IPL 2020 CSK vs DC: मैच से पहले CSK की बढ़ी मुश्किल,  हार का मंडराया खतरा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने तीसरे मैच के तहत शुक्रवार से दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंना है। मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किल बढ़ी हुई हैं। दरअसल टीम के सबसे अहम खिलाड़ी अंबाती रायडू फिटनेस जूझ रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं उतर पाएँगे।

IPL 2020 से पैसे कमाने के लिए ये हैं 5 बेहतरीन Fantasy Cricket Apps

IPL 2020 CSK vs DC: मैच से पहले CSK की बढ़ी मुश्किल,  हार का मंडराया खतरा बता दें कि अंबाती रायडू ने आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी लेकिन दूसरे मैच में फिटनेस के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा । अंबाती रायडू टीम के एक मजबूत कड़ी हैं और उनकी गैरमौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी विभाग कमजोर होता है ।

IPL 2020: KXIP के खिलाफ RCB को मिली हार के ये पांच सबसे बड़े कारण

IPL 2020 CSK vs DC: मैच से पहले CSK की बढ़ी मुश्किल,  हार का मंडराया खतरा बता दें कि रायडू की चोट लेकर सीएसके के सीएई ने कहा ‘रायडू हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, पर उनका एक और मैच नहीं खेलना तय है. हां, इसके बाद रायडू पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार होंगे। बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद सीएसके को आराम दिया जाएगा

IPL 2020:पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद कप्तान Virat Kohliने कबूली ये बात

IPL 2020 CSK vs DC: मैच से पहले CSK की बढ़ी मुश्किल,  हार का मंडराया खतरा और फिर उसका सामना 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होना है और तब तक उम्मीद की जा रही है कि रायडू शायद वापसी कर पाएँ। अंबाती रायडू ने अब तक लीग में 148 मुकाबले खेले हैं जिनमें 141 पारियों में 29.06 की औसत और 126.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 3371 रन बनाए। रायडी लीग में एक शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं। रायडू ने लंबे ब्रेक के बाद लीग के 13 वें सीजन में शानदार की थी, लेकिन उनकी फिटनेस खराब हो जाना बुरी ख़बर रही है। रायडी की गैरमौजूगी में सीएसके क्या रणनीति अपनाई यह भी देखने वाली बात रहती है।IPL 2020 CSK vs DC: मैच से पहले CSK की बढ़ी मुश्किल,  हार का मंडराया खतरा

Share this story