IPL 2020 CSK VS MI: धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 41 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही है और टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। महेंद्र सिंह धोनी शारजाह में खेले गए मैच में अहम बदलाव के साथ उतरे । उन्होंने युवा खिलाड़ी को मौका दिया । यही नहीं ओपनिंग में भी बड़ा बदलाव किए।
CSK VS MI: चेन्नई के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने ढाया कहर, किया IPL का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देने का यह दांव उल्टा पड़ गया और टीम ने मुंबई के खिलाफ मात्र तीन रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया । धोनी की टीम अब आईपीएल इतिहास की उन टीमों में शामिल हो गई है जिन्होंने सबसे कम रनों के अंदर टॉप आर्डर के चार बल्लेबाजों को गंवाया ।
IPL 2020 CSK VS MI: सैम कुर्रन ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने मुंबई को दिया 115 का लक्ष्य
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू और एन जगदीशन के रूप विकेट गंवा दिए थे। मुकाबले में टीम की ऐसी स्थिति होने पर उसके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस शर्मनाक रिकॉर्ड की सूची में सीएसके दूसरे नंबर पर है।
IPL 2020में राजस्थान रॉयल्स के लिए संकट पैदा कर रहा है ये खिलाड़ी, जानें कारण
वहीं सबसे ऊपर कोच्चि टस्कर्स केरला जिसने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2011 में दो रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा तीसरी टीम के रूप में आरसीबी है जिसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मात्र 5 रनों के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे। गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने से हैरानी होती है क्योंकि वह एक चैंपियन टीम जो रही है।

