IPL 2020 CSK vs RCB : चेन्नई के खिलाफ Virat Kohli का बल्ला उगलता है आग, रिकॉर्ड दे रहा है गवाही
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में शनिवार को डबल हेडर है और दूसरे मैच के तहत शाम को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी । दरअसल आरसीबी कप्तान विराट कोहली का बल्ला धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आग उगलता है।
IPL 2020 : RCB खिलाफ मैच में ऐसा हुआ तो मुश्किल में फंस जाएगी MS dhoni की CSK
साथ ही आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली ने ही सबसे ज्यादा 747 रन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाए हैं। विराट जब भी सीएसके खिलाफ उतरते हैं तो रन बनाते हैं । आज के मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 133 रन बनाए हैं ।
IPL 2020 CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ आरसीबी पर क्यों मंडरा रहा है हार का संकट, मैच से पहले जानिए
वह हाल ही के मैचों में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटे हैं। टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले ही विराट कोहली ने यह जाहिर किया है कि उनकी टीम इस बार चैंपियन बनेगी । इसलिए माना जा रहा है कि विराट कोहली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि टीम को जीत मिल सकें ।
LIVE IPL KXIP vs KKR: मुश्किल में केकेआर , 14 रन पर गंवाए दो विकेट

विराट कोहली का आईपीएल करियर — विराट कोहली के इतिहास के एक सफल खिलाड़ी हैं और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। विराट कोहली ने अब तक लीग में 182 मुकाबले खेले हैं। विराट ने इन मैचों के तह 37.72 की औसत और 130.99 की स्ट्राइक रेट के साथ 4233 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने लीग में 5 शतक और 37 अर्धशतक अब तक लगाए हैं। यही नहीं विराट ने 193 छक्के और 489 चौके लगाए हैं। 

