Samachar Nama
×

IPL 2020, CSK vs KKR: आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल, जानिए आखिर क्यों

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 49 वें मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच भिड़ंत जारी है । मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तहत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने नीतिश राणा (87) के दम पर निर्धारत ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए
IPL 2020, CSK vs KKR: आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल, जानिए आखिर क्यों

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 49 वें मैच चेन्नई सुपरकिंग्स  और केकेआर के बीच  भिड़ंत जारी है । मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तहत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने नीतिश राणा (87) के दम पर निर्धारत ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं।

IPL 2020, CSK vs KKR: नीतिश राणा की धमाकेदार पारी, कोलकाता ने चेन्नई को दिया 173 का लक्ष्य

IPL 2020, CSK vs KKR: आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल, जानिए आखिर क्यों बता दें कि मुकाबले में नीतिश राण के अलावा कोई बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा पाया और इसलिए केकेआर की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। केकेआर की बल्लेबाजी पर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल खड़े किए हैं।आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा केकेआर अपने लिए गड्ढा खोद रही है। उन्होंने लिखा -आखिर केकेआर अपने लिए गड्ढा क्यों खोद रही है? पहले ओवर में 13 रन बने और उसके बाद से टीम ने सिर्फ 16 रन बनाए हैं। जल्द ही विकेट गिरेगा अगर ये ऐसे ही खेलते रहे। आकाश चोपड़ा के द्वारा कही ये बात सही भी साबित हुई और केकेआर ने अपना जल्द विकेट भी  गंवा दिया था।

IPL 2020:नीतिश राणा ने दिखाया जलवा, चेन्नई के खिलाफ लगाई छक्कों की हैट्रिक

IPL 2020, CSK vs KKR: आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल, जानिए आखिर क्यों आकाश चोपड़ा ने कहीं ना कहीं केकेआर के बल्लेबाजों द्वारा पॉवर प्ले में की गई बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा मैच की कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने केकेआर के बल्लेबाजों के क्रम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। दरअसल इनका मानना रहा है कि रिकू सिंह से पहले इयोन मॉर्गन को बल्लेबाजी करने आनाे चाहिए थे।

IPL 2020, CSK vs KKR: आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल, जानिए आखिर क्यों

मौजूदा सीजन में केकेआर कई बदलावों को लेकर निशाने पर हैं । पहले उसने बीच टूर्नामेंट में कप्तान बदला और इसके बाद अब खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम भी बदलाव देखने को मिल रहा है।बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलने उतरी केकेआर के लिए टूर्नामेंट में करो या मरो की स्थिति है।IPL 2020, CSK vs KKR: आकाश चोपड़ा ने खड़े किये केकेआर पर सवाल, जानिए आखिर क्यों

IPL 2020: विराट ने जताया भरोसा 2 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB

Share this story