IPL 2020: मुंबई इंडियंस के फाइनल में पहुंचने के साथ ही आई बुरी ख़बर, लगा बड़ा झटका
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियसं ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में भले ही मुंबई इंडियंस पहुंच गई हो लेकिन बीते दिन खेले गए मैच से टीम के लिए बुरी ख़बर भी आई है ।

दरअसल टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटिल हो गए हैं । वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी के चलते उन्होंने दिल्ली के खिलाफ दो ओवर की गेंदबाजी की। हालांकि बोल्ट ने अपने इन दो ओवरों में 2 विकेट हासिल करके मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई। ट्रेंट बोल्ट टीम के लिए मैच जिताऊ गेंदबाज हैं और विपक्षी टीम को अपनी घातक गेंदबाजी से परेशान करते हैं ।
ऐसे में अगर वह फाइनल में नहीं खेलते हैं तो मुंबई को बड़ा झटका लगेगा ।वैसे दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट की चोट को लेकर उम्मीद जताई है कि वह 10 नवंबर को फाइनल में खेलेंगे।रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद कहा , मैंने बोल्ट को नहीं देखा है,लेकिन ठीक लग रहे हैं। हमारे सामने बड़ा मैच आ रहा है और इससे पहले हमें तीन- चार दिन का समय मिला है ।
MI vs DC Qualifier 1 : सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम
इस दौरान हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वह ठीक हो जाए।वह मैदान से बाहर चले गए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक बड़ी समस्या है। अगले तीन दिन में वह ठीक हो जाएंगे और 10 तारीख को मैदान में दिखेंगे। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस छठी बार फाइनल में पहुंची है और टीम के पास पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने का मौका है।
MI vs DC Qualifier 1 : सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम


