Samachar Nama
×

IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर है ऑरेंज और पर्पल कैप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं और इसके बाद प्वाइंट्स टेबल भी रोमांचक हो गई । बीते दिन ही लीग के 31 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से मात दी । पंजाब की जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हुआ
IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर  है ऑरेंज और  पर्पल कैप

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं और इसके बाद प्वाइंट्स टेबल भी रोमांचक हो गई । बीते दिन ही लीग के 31 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से मात दी । पंजाब की जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं अंक तालिका का हाल , और किसके सिर पर है ऑरेंज , पर्पल कैप।

IPL 2020, RCB VS KXIP:जीत की पटरी पर लौटी पंजाब, बैंगलोर को 8 विकेट से हराया

IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर  है ऑरेंज और  पर्पल कैप
अंक तालिका —
अंक तालिका की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर टॉप पर है। दूसरे नंबर मुंबई इंडियंस हैं। मुंबई ने 7 मुकाबलों में से 5 जीते हैं और उसके 10 अंक हैं। आरसीबी 8 मैचों में से 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

IPL 2020:RCB के इस फैसले पर आशीष नेहरा ने कसा तंज, जानिए क्या कहा

 

IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर  है ऑरेंज और  पर्पल कैपवहीं केकेआर 7 मुकाबलों में से 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैचों में से 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स 8 मैचों में से 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 8 मुकाबलों में से 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर सातवें स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब 8 मैचों में से 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सबसे आखिर में मौजूद है।

IPL 2020, RCB vs KXIP:आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 172 का टारगेट

IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर  है ऑरेंज और  पर्पल कैप

ऑरेंज कैप-
ऑरेंज कैप केएल राहुल के सिर पर है। उन्होंने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 448रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में मंयक अग्रवाल 8 मैचों में 382 रन बनाए हुए हैं। फाफ डुप्प्लेसिस 8 मैचों में 307, विराट कोहली 8 मुकाबलों में 304 और श्रेयस अय्यर ने 8 मैचों में 298 रन अब तक बनाए हैँ।

IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर  है ऑरेंज और  पर्पल कैप

पर्पल कैप-
पर्पल कैप कगिसो रबाडा के सिर पर है । रबाडा ने 8 मैचों सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए । इसके लिस्ट में जोफ्रा आर्चर 8 मैचों में 12 विकेट, मोहम्मद शमी 8 मैचों में 12 विकेट, युजवेंद्र चहल 8 मैचों में 11 विकेट और जसप्रीत बुमराह 7 मैचों में 11 विकेट लिए हुए हैं।

IPL 2020: लीग में 31 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल , जानें किसके सिर पर  है ऑरेंज और  पर्पल कैप

Share this story