Samachar Nama
×

IPL 2019: केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने पर हैरान हुआ यह खिलाड़ी, दिया यह बयान

जयपुर.आईपीएल की सभी टीमों ने आॅकान से पहले अपने खिलाडियों के साथ—साथ रिलीज की खिलाडियों की सूची जारी कर दी है। ज्यादातर टीमों ने अपने कई खिलाडियों को रिलीज किया है। तो वहीं कई खिलाडियों को रिटेन भी किया है। जहां पंजाब ने युवराज सिंह और दिल्ली ने गौतम गंभीर को रिजीज कर सबको चौका
IPL 2019: केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने पर हैरान हुआ यह खिलाड़ी, दिया यह बयान

जयपुर.आईपीएल की सभी टीमों ने आॅकान से पहले अपने खिलाडियों के साथ—सा​थ रिलीज की खिलाडियों की सूची जारी कर दी है। ज्यादातर ​टीमों ने अपने कई खिलाडियों को रिलीज किया है। तो वहीं कई खिलाडियों को रिटेन भी किया है। जहां पंजाब ने युवराज सिंह और दिल्ली ने गौतम गंभीर को रिजीज कर सबको चौका दिया है।

IPL 2019: केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने पर हैरान हुआ यह खिलाड़ी, दिया यह बयान
आपको बता दें कि आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ​ऐसे खिला​डी को रिटेन करके सबको हैरान कर दिया है। जी हा हम बात कर रहे है कमलेश नागरकोटी की। नागरकोटी ने भारतीय अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन की बदौलत ही कोलकाता ने इस खिलाडी को आईपीएल 2018 में खरीदा था।

Image result for कमलेश नागरकोटी
दरअसल आईपीएल 2018 में नागरकोटी को 20 लाख बेसप्राइज थी। इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई और आखिरी में कोलकाता ने बाजी मारी और इस युवा खिलाड़ी को 3.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

Image result for कमलेश नागरकोटी
लेकिन आईपीएल 2018 में वे टीम की ​तरफ से नहीं खेले थे। क्योंकि नागरकोटी आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए। आईपीएल 2018 नहीं खेलने के बावजूद एक बार फिर से कोलकाता ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। इस पर नागरकोटी हैरान है।


‘स्पोर्ट स्टार’ से बात करते हुए नागरकोटी ने कहा “मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैने एक भी मैच नहीं खेले और फिर भी उन्होंने मुझे रिटेन किया। इससे यह पता चलता है कि उन्हें मेरी काबिलियत पर कितना भरोसा है। मैं आशा करता हूं कि जब मैं उनके लिए खेलूं तो अच्छा करूं।

Share this story