जयपुर ( स्पोर्ट्सडेस्क)। आईपीएल 2018 में कप्तान और बल्लेबाजी में केन विलियमसन ने एक अलग ही मिसाल कायम की है।
जिसका जवाब नहीं है, दरअसल क्वालीफायर 1 में हैदराबाद चेन्नई के खिलाफ मैच भले ही हार गई हो पर कप्तान केन विलियमसन ने उस मैच के बाद पर्पल कैप को अपने नाम किया है।
बता दें की इस वक्त केन विलियमसन ने आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा 685 रन हैं और इस आधार पर ही वह ऑरेंज कैप होल्डर हैं ।
बता दें की इससे पहले दिल्ली डेरडेविल्स के युवाबल्लेबाज ऋषभपंत के बाद ऑरेंज कैप थी । पर अब विलियमसन के पास ये कैप आ चुकी हैं ।
आने वाले कुछ मैचों में और देखना बांकी रह जाएगा कि इस कैप को कौन सा बल्लेबाज अपने साथ लेकर जाएगा।