जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाकर लोकेश राहुल ने अब भी ऑरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है ।
बता दें की किंग्स इलेवन पंजाब के इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 652 रन अपने नाम किए हुए हैं । इस सीजन में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर केन विलियमसन का नाम आता है ।
बता दें की हैदराबाद के कप्तान केन ने13 मैचों में 625 रन बनाए हुए हैं । वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के 12 मैचों में 582 रन हैं ।
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के नाम आता है जो रनों के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
और उनके 13 मैचों में 548 रन हैं । इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायडू के 12 मैचों में 535 रन बनाए हैं।