जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। आईपीएल की ऑरेंज कैप एक बार फिर से अंबाती रायडू के पास आएगी, पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने इस कैप को अपने नाम किया था ।
पर केकेआर के खिलाफ मैच में रनों के योगदान से अंबाती राडयू ने इसे फिर से हासिल कर लिया है ।
बता दें की इस वक्त अंबातू रायडू 9 मैचों के बाद 391 रन बना कर लीग में सबसे आगे हैं । इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत 9 मैचों के बाद 375 रन बनाए हुए हैं ।
इसके अलावा विराट कोहली 8 मैचों के बाद 349 रन बनाए हुए हैं । वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी रनों के मामले में चौथे स्थान पर हैं ।उनके 9 मैचों के बाद 329 रन हैं >
इसके अलावा केन विलियमसन के 8 मैचों के बाद 322 रन हैं। बता दें की रायडू के पास है इससे पहले वाले मैचों ऑरेंज कैप रही है ।