Samachar Nama
×

Infinix S4 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 8999 रूपये जानिये अन्य फीचर्स

जयपुर। स्मार्टफोन मेकर कंम्पनी Infinix ने कम कीमत पर बेहतरीन फिचर्स के साथ Infinix S4 लॉन्च कर दिया है। जो बाजार में भारतीय ग्राहकों के लिये 28 मई से Flipkart पर उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 8999 रूपये से आरंभ हैं। इसे एक लॉ बजट में अच्छा फोन बताया जा रहा हैं।आइये जानते हैं
Infinix S4 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 8999 रूपये जानिये अन्य फीचर्स

जयपुर। स्मार्टफोन मेकर कंम्पनी Infinix ने कम कीमत पर बेहतरीन फिचर्स के ​सा​थ Infinix S4 लॉन्च ​कर दिया है। जो बाजार में भारतीय ग्राहकों के लिये 28 मई से Flipkart पर उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 8999 रूपये से आरंभ हैं। इसे एक लॉ बजट में अच्छा फोन बताया जा रहा हैं।आइये जानते हैं इसके कुछ खास फिचर्स के बारे में – अगर फोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तोInfinix S4 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 8999 रूपये जानिये अन्य फीचर्स
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाईड एंगल सेकेंडरी लेंस और 2MP डेप्थ-ऑफ-फील्ड सेंसर दिया गया है।Infinix S4 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 8999 रूपये जानिये अन्य फीचर्स

रियर कैमरा के साथ ड्यूल-टोन क्वैड LED फ्लैश दिया गया है।जो की अंधेरे में भी एक बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने में मदद करती हैंं। रियर कैमरा में AI अस्सिटेड फेस अनलॉक, AI ब्यूटी और बोकेह मोड दिया गया है। अगर बैटरी की बात करें तो इसमें पावर देने के लिये 4000mAh बैटरी दी गई है। जो कि एक दमदार पावर बैकअप माना जाता हैं। फोन Android 9.0 पाई पर काम करता है। इसके अलावा Infinix S4 में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है ।Infinix S4 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 8999 रूपये जानिये अन्य फीचर्स फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 Cortex A53 प्रोसेसर से लैस हैं। साथ ही PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। अगर इसफोन में मेमोरी की ​बात करें तो 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। सुरक्षा संबधी बातों को ध्यान में रखते हुए Infinix S4 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
लॉन्च होती ही आप ये फोन Flipkart से खरीद सकते हैं।Infinix S4 भारत में हुआ लॉन्च कीमत 8999 रूपये जानिये अन्य फीचर्स

Share this story