Samachar Nama
×

INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी टी20 मैच 8 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है ।इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को फील्डिंग में सुधार करना होगी, क्योंकि पहले टी 20 में काफी कैच छूटे थे।इसके अलावा तेज गेंदबाजी़ विभाग को मजबूत करने के लिए शमी की वासपी जरूरी है।पहले मैच में दीपक चाहर भी काफी महंगे रहे जिन्होंने 56 रन दिए।
INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)  पहले टी 20 में वेस्टइडीज के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं। अब दूसरा मुकाबले में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। दूसरा टी 20 विंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। वैसे माना जा रहा है कि दूसरी टी 20 से विंडीज वापसी करना चाहेगी और टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है। इसलिए भारतीय टीम को दूसरी टी 20 मैच जीतने के लिए खास रणनीति बनानी होगी।

INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

 

सबसे पहले  भारतीय टीम को दूसरी टी 20 में खराब फील्डिंग नहीं करनी होगी । पहले टी 20 मुकाबले देखा गया है कि  भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर कैच छोड़े और यही वजह रही है कि वेस्टइंडीज कीटीम   ने  भारत के सामने 207 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ फिर जीत  दर्ज करनी है तो  फिर फील्डिंग में जी जान लगानी होगी।

INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

दूसरी बात भारतीय टीम  अपना मध्यमक्रम  को और मजबूत करना होगी क्योंकि विंडीज की टीम भारत को जीत के लिए बड़े लक्ष्य दे रही है । टीम इंडिया चाहे तो दूसरी टी 20 में एक ऑलराउंडर को बिठाकर  संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकती है।

INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

 

तीसरी बात  यह है कि  दूसरी टी 20 में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज़ी विभाग बदलाव करना होगा। बता दें कि दीपक चाहर जैसे गेंदबाज़ पहले टी 20 में महंगे रहे हैं, हालांकि उनकी गेंदों पर कैच भी छूटे थे पर फिर  भी टीम इंडिया को तेज गेंदबाज़ी विभाग पर ध्यान देना होगा।इसके लिए शमी की वापसी भी हो सकती है।देखने वाली बात रहती है कि  टीम इंडिया दूसरे टी 20 में कैसे प्रदर्शन करती है।

INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी टी20 मैच 8 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है ।इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को फील्डिंग में सुधार करना होगी, क्योंकि पहले टी 20 में काफी कैच छूटे थे।इसके अलावा तेज गेंदबाजी़ विभाग को मजबूत करने के लिए शमी की वासपी जरूरी है।पहले मैच में दीपक चाहर भी काफी महंगे रहे जिन्होंने 56 रन दिए। INDvsWI:दूसरा टी 20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये काम

Share this story